DC vs SRH Qualifier 2 : David Warner & Shreyas Iyer aims to make place in Final| वनइंडिया हिंदी

2020-11-08 31

Delhi Capitals will square off against Sunrisers Hyderabad in Qualifier 2 of IPL 2020. Delhi Capitals lost Qualifier 1 against Mumbai Indians by 57 runs while Sunrisers Hyderabad registered their fourth consecutive win and qualified for this stage by beating Royal Challengers Bangalore by six wickets with two balls to spare in the Eliminator. The winner of Qualifier 2 will take on Mumbai Indians in the final. In the two league stage games between Sunrisers Hyderabad and Delhi Capitals, it was David Warner’s team who came out victors in both the encounters and they will be gunning for a hat-trick of wins.

दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के लिए दूसरी टीम का नाम सामने आ चुका है. एलिमिनेटर मुकाबला जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने जगह बना ली है. अब दूसरे क्वालीफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा. जो भी टीम ये मैच जीतेगी. वो सीधे फाइनल में जगह बना लेगी और फाइनल में 10 नवम्बर को मैच मुंबई इंडियंस से खेलेगी. क्योंकि मुंबई ने पहले ही फाइनल की एक सीट पक्की कर ली है. पहले क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. बहरहाल, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ये मुकाबला आबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. और फाइनल के टिकट के लिए अय्यर और वॉर्नर की टीमें आमने-सामने होंगी.

#IPL2020 #SRHvsDC #ShreyasIyer